विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2016

उज्जैन में लगने वाले सिंहस्थ कुंभ के लिए पहली पेशवाई आज

उज्जैन में लगने वाले सिंहस्थ कुंभ के लिए पहली पेशवाई आज
उज्जैन: मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में इसी माह शुरू होने वाले सिंहस्थ कुंभ की पहली पेशवाई मंगलवार को निकलेगी। पहली पेशवाई श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की होगी। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े की पेशवाई नीलगंगा से शुरू होगी, जो भूखी माता क्षेत्र स्थित छावनी पहुंचेगी।

यह पेशवाई भव्य होगी। इसमें दो हाथी, 20 घोड़े, 24 बैंड एवं 12 बग्घियां शामिल होंगी। पेशवाई में एक मयूर रथ भी रहेगा, जिस पर जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेशवर अवधेशानंद गिरि महाराज विराजित रहेंगे।

जूना अखाड़े के मंहत हरि गिरी ने बताया कि अखाड़े की भव्य पेशवाई मे 20 लोगों का एक दल राजकीय पोशाक में रहेगा। पेशवाई में दो दल नृत्य करते हुए चलेंगे। पेशवाई में काशीसुमेरू पीठ शंकराचार्य नरेंद्रानंद एवं अन्य महामंडलेशवर तथा बड़ी संख्या में साधु-संत भाग लेंगे।

मेला प्रशासन ने इस पहली पेशवाई को देखते हुए शहर के मार्गों को सजाया-संवारा है। क्षिप्रा (शिप्रा) नदी पर स्थित पुल-पुलियाओं पर भी आकर्षक साज-सज्जा की गई है। इन पर रंग-बिरंगे ध्वज लड़ियां लगाई गई हैं और रंगारंग रोशनी भी की गई है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मध्यप्रदेश, धार्मिक नगरी उज्जैन, सिंहस्थ कुंभ, पेशवाई, पंचदशनाम जूना अखाड़ा, Ujjain Kumbh, Simhastha Kumbh, MP