कोरोना वायरस के खिलाफ पूरा देश एकजुट होकर जंग लड़ रहा है. देश में कोरोना वायरस का पहला मामला मिले 100 दिन पूरे हो चुके हैं. पहला केस 30 जनवरी को रिपोर्ट हुआ था. वुहान से लौटा एक छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया था उसके बाद दो और मामले केरल में ही सामने आए थे. केरल की मौजूदा स्थिति पर नजर डाले तो यहां अब सिर्फ 16 एक्टिव मामले ही रह गए हैं. केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर बताया कि कैसे पिछले 100 दिनों में उन्होंने कोरोना के मामलों के खिलाफ अभियान चलाया और इस पर नियंत्रण किया.
100 Days of #COVID19 | Kerala Story
— Pinarayi Vijayan (@vijayanpinarayi) April 10, 2020
It's been 100 days since the first case was reported.
258 active cases
97 recovered
Total confirmed: 357
Deaths: 2
12710 samples tested
Special COVID Hospital
1251 Community Kitchens
2808650 Individuals Served
3676 Destitutes Rehabilitated
उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि केरल में पहला मामला मिले आज 100 दिन पूरे हो चुके हैं. 258 एक्विव केस, 97 रिकवर्ड, टोटल कंफर्म केस 357, मृतक-2, सैंपल टेस्ट 12710. केरल के सीएम ने बताया कि किस तरह राज्य सरकार ने कोरोना और लॉकडाउन जैसी चुनौतियों से निपटने का काम किया. केरल में ऐसे अस्पताल बन चुके हैं, जो सिर्फ कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की देखभाल कर रहे हैं. इसके अलावा राज्य में 1251 कम्युनिटी किचन भी हैं, जहां 28 लाख से ज्यादा लोग खाना खा चुके हैं साथ ही तीन हजार से ज्यादा को शेल्टर किया गया है. इसके अलावा केरल सरकार में मंत्री थॉमस आइसैक ने मौजूदा स्थिति पर संतोष जताया है.
On the 100th day of confirmation of the first case of COVID, Kerala flattened the curve. Only 16 active cases remain in hospitals. We are bracing ourselves for the 3rd wave.#COVID19 #COVID19India #Covid19Kerala pic.twitter.com/BoUMnkTr6U
— Thomas Isaac (@drthomasisaac) May 9, 2020
बता दें कि केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण का मात्र एक मामला सामने आया और इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है. केरल में संक्रमण का शिकार हुए 16 लोगों का अभी इलाज चल रहा है. विजयन ने यह भी कहा कि राज्य में संक्रमण फिर फैलने के प्रति सचेत रहने की जरूरत है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं