पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:
बीजेपी प्रेस कॉन्फ्रेंस और वर्चुअल रैली के जरिए मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली सालगिरह मनाएगी. कोरोना महामारी के कारण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ धूमधाम से नहीं मनेगी.
बीजेपी नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की पहले वर्षगांठ पर पूरे देश मे वर्चुअल अभियान चलाएगी. बीजेपी महामारी को देखते हुए इस अभियान को डिजिटल माध्यम से ही केंद्र सरकार की उप्लब्धियों को लोगों तक पहुंचाएगी.
पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उद्बोधन भी होगा जो फेसबुक लाइव के जरिए किया जाएगा. हर स्तर पर वर्चुअल तरीके से रैली का भी आयोजन किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं