प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
भारतीय थल सेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलेट्री ऑपरेशन लेफ्टिनेंट जनरल ए के भट्ट ने पाकिस्तान थल सेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलेट्री ऑपरेशन मेजर जनरल साहिर शमशाद से बातचीत की. साढ़े तीन बजे हुई इस बातचीत में लेफ्टिनेंट जनरल भट्ट ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तानी सेना की ओर से बिना किसी उकसावे के लगातार जारी युद्धविराम उल्लंघन पर सवाल उठाया. लेफ्टिनेंट जनरल भट्ट ने कहा कि पाकिस्तानी सेना जान बूझकर एलओसी के पास रहने वाली स्थानीय आबादी को निशाना बना रही है. मंगलवार को नौशेरा में पाकिस्तानी सेना ने स्कूली बच्चों को निशाना बनाया और काफी मुश्किल से उन बच्चों को सुरक्षित बचाया गया. भारतीय सेना के डीजीएमओ ने कहा कि पेशेवर सेना ऐसी हरकत नहीं करती है. भारतीय सेना कभी भी आम आदमी को निशाना नहीं बनाती है.
पाकिस्तान के डीजीएमओ को साफ तौर बताया गया कि अगर ऐसे ही युद्धविराम उल्लंघन होता रहा और घुसपैठ की कोशिश में कमी नहीं आई तो माहौल और खराब हो सकता है. पाकिस्तानी डीजीएमओ को अपनी सेना पर कड़ा नियंत्रण रखने को कहा और हिदायत दी कि ऐसी गतिविधियों सो बाज आए. भारतीय सेना ऐसे तमाम उपाय कर रही है कि जिससे आम लोगों के जान माल की हिफाजत हो सके.
नागरिकों को निशाना बना रही है पाकिस्तानी सेना
पाकिस्तान के डीजीएमओ को साफ तौर बताया गया कि अगर ऐसे ही युद्धविराम उल्लंघन होता रहा और घुसपैठ की कोशिश में कमी नहीं आई तो माहौल और खराब हो सकता है. पाकिस्तानी डीजीएमओ को अपनी सेना पर कड़ा नियंत्रण रखने को कहा और हिदायत दी कि ऐसी गतिविधियों सो बाज आए. भारतीय सेना ऐसे तमाम उपाय कर रही है कि जिससे आम लोगों के जान माल की हिफाजत हो सके.
नागरिकों को निशाना बना रही है पाकिस्तानी सेना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं