पाकिस्तान के दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची में रविवार को गोलीबारी की अलग-अलग घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जियो टीवी के हवाले से खबर दी कि मृतकों में दो पुलिसकर्मी और दो धार्मिक संगठन के कार्यकर्ता भी शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि कई अज्ञात बंदूकधारियों ने बालडिया शहर में पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी करनी शुरू की, जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। हमले के बाद बंदूकधारी अज्ञात स्थान में भाग गए।
एक अन्य घटना शहर के राशीदाबाद इलाके में हुई जहां गोलीबारी में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ता की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक स्थानीय निकाय के होने वाले चुनाव में पीटीआई का उम्मीदवार था।
उत्तरी नजीमाबाद इलाके में इसी तरह की घटना हुई जहां सुन्नी सम्मेलन के दो छात्रों की गोलीबारी में मौत हो गई। शहर के मावाच गोथ इलाके में भी गोलीबारी की घटना में दो लोग मारे गए और अन्य घायल हो गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं