विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2021

अमेरिकी शहर टेक्सास के चर्च में गोलीबारी, पादरी की मौत और दो घायल

पुलिस के मुताबिक, ‘स्टारविल मेथोडिस्ट चर्च’ में पादरी ने जब एक शौचालय का दरवाजा खोला तो देखा कि अंदर एक व्यक्ति छिपा हुआ है. इस पर, पादरी ने अपना हथियार निकाला लेकिन संदिग्ध ने उनसे हथियार छीन कर उन्हें ही गोली मार दी.

अमेरिकी शहर टेक्सास के चर्च में गोलीबारी, पादरी की मौत और दो घायल
अमेरिका में लगातार सामने आती रहती हैं गोलीबारी की घटनाएं (फाइल फोटो)
टेक्सास:

अमेरिका प्रांत टेक्सास के एक इलाके में रविवार सुबह एक चर्च में हुई गोलीबारी (Texas Shooting) में एक पादरी की मौत हो गई. गोलीबारी में दो अन्य लोग भी घायल हैं. स्मिथ काउंटी के शेरिफ लैरी स्मिथ ने कहा कि ‘स्टारविल मेथोडिस्ट चर्च' में पादरी ने जब एक शौचालय का दरवाजा खोला तो देखा कि अंदर एक व्यक्ति छिपा हुआ है. इस पर, पादरी ने अपना हथियार निकाला लेकिन संदिग्ध ने उनसे हथियार छीन कर उन्हें ही गोली मार दी. अन्य दो घायलों में से एक को गोली लगी है और दोनों का इलाज चल रहा है.

अधिकारियों का मानना है कि गोलीबारी की एक अन्य घटना के बाद से संदिग्ध शायद शनिवार रात से ही चर्च में छिपा हुआ था.पुलिस पहली घटना को लेकर शनिवार से संदिग्ध की तलाश कर रही थी. पादरी को गोली मारने के बाद आरोपी उनका वाहन लेकर फरार हो गया था, लेकिन उसे हैरिसन काउंटी के पास उसे पकड़ लिया गया. पादरी और अन्य दो घायलों की पहचान उजागर नहीं की. न ही संदिग्ध के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई. टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने एक बयान जारी कर घटना में मारे गए पादरी और घायलों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com