विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2017

जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ में पाकिस्तान ने की फायरिंग, 7 स्थानीय नागरिक घायल

पाक रेंजर्स की फ़ायरिंग में सात स्थानीय लोग घायल हुए हैं. भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है.

जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ में पाकिस्तान ने की फायरिंग, 7 स्थानीय नागरिक घायल
सीमा पर पाकिस्तान ने की फायरिंग
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीज़फ़ायर तोड़ा है. रजौरी के मंजाकोट सेक्टर और पुंछ के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी हुई है. पाक रेंजर्स की फ़ायरिंग में सात स्थानीय लोग घायल हुए हैं. भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है.

पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन किया सीजफायर का उल्लंघन, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायलों में तीन मजदूर और एक महिला शामिल हैं, जो मनकोटे इलाके के रहने वाले हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने सुबह 7.30 बजे पुंछ और राजौरी जिले में बेसबब और अंधाधुंध फायरिंग की.

बीएसएफ ने दिया संघर्षविराम उल्लंघन का जवाब, दो पाकिस्तानी सैनिक ढेर
पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी में मोर्टार, स्वचलित और छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया. वे पुंछ के मनकोटे और बालाकोटे इलाकों के 18 गांवों और राजौरी में मांजकोट में भारतीय स्थानों को निशाना बना रहे थे. इस गोलीबारी में कुछ पशु भी मारे गए हैं. नियंत्रण रेखा के उस पार से गोलाबारी में दो निजी वाहन और एक बिजली ट्रांसफॉर्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारतीय चौकियों ने भी इस हमले का जोरदार और कारगर ढंग से जवाब दिया.(इनपुट्स IANS)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: