यह ख़बर 30 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

नेल्लोर में तमिलनाडु एक्सप्रेस के डिब्बे में आग, 32 मरे

खास बातें

  • आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में सुबह नई दिल्ली- चेन्नई, तमिलनाडु एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आग लगने से 32 व्यक्तियों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हैदराबाद:

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में सुबह नई दिल्ली- चेन्नई, तमिलनाडु एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आग लगने से 32 व्यक्तियों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह चार बज कर करीब तीस मिनट पर नेल्लोर के स्टेशन मैनेजर ने ट्रेन के एक डिब्बे में आग देखी गई।

उन्होंने बताया कि नई दिल्ली- चेन्नई तमिलनाडु एक्सप्रेस को तत्काल रोका गया और फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जीआरपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ट्रेन के एस-11 डिब्बे से तीन शव बरामद किए गए हैं और लोगों के हताहत होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। आशंका है कि डिब्बे में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी। दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि राहत एवं बचाव ट्रेन मौके पर भेजी जा चुकी है।