Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में सुबह नई दिल्ली- चेन्नई, तमिलनाडु एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आग लगने से 32 व्यक्तियों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि सुबह चार बज कर करीब तीस मिनट पर नेल्लोर के स्टेशन मैनेजर ने ट्रेन के एक डिब्बे में आग देखी गई।
उन्होंने बताया कि नई दिल्ली- चेन्नई तमिलनाडु एक्सप्रेस को तत्काल रोका गया और फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई।
जीआरपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ट्रेन के एस-11 डिब्बे से तीन शव बरामद किए गए हैं और लोगों के हताहत होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। आशंका है कि डिब्बे में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी। दक्षिण मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि राहत एवं बचाव ट्रेन मौके पर भेजी जा चुकी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Fire On Tamil Nadu Express, Tamil Nadu Express, Train Fire, तमिलनाडु एक्सप्रेस में आग, तमिलनाडु एक्सप्रेस, ट्रेन में आग