विज्ञापन
This Article is From May 31, 2014

जम्मू में होटल में आग लगने से चार लोगों की मौत, 11 घायल

जम्मू में होटल में आग लगने से चार लोगों की मौत, 11 घायल
जम्मू:

जम्मू में शुक्रवार देर रात एक होटल में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि जम्मू शहर के बस स्टैंड के पास स्थित होटल नीलम में रात ढाई बजे के करीब यह घटना हुई थी।

तीन मंजिला इमारत से जैसे ही धुंआ उठना शुरू हुआ, पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को होटल से सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि आग से चार लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। घायलों को जम्मू के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, आग होटल के ग्राउंड फ्लोर पर एक स्टोर रूम में लगी थी, जहां टायर रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि होटल का मालिक एक स्थानीय ट्रांसपोर्टर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू में आग, होटल में आग, Jammu Fire, Jammu Hotel Fire