विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2015

आईएसआईएस के खिलाफ एफआईआर पांच माह पहले दर्ज, जांच बेनतीजा

आईएसआईएस के खिलाफ एफआईआर पांच माह पहले दर्ज, जांच बेनतीजा
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: आईएसआईएस के बढ़ते असर को लेकर भारतीय एजेंसियां पहले से सतर्क रही हैं। दिल्ली में इस सिलसिले में जून में ही एक एफआईआर दर्ज हो चुकी है। 17 जून को एफआईआर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दर्ज की। इसमें कुछ अनजान लोगों के खिलाफ देश के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने का आरोप दर्ज है।

आतंकी संगठनों के खिलाफ मामला
खुफिया एजेंसियों के निर्देश पर दर्ज इस एफआईआर में लिखा गया है कि सीरिया और इराक के आतंकी संगठन भारत में कई जगहों पर हमले की साजिश कर रहे हैं। इन स्थानों में दिल्ली भी शामिल है। अंसार उत तौहीद और इस्लामिक स्टेट इस साजिश के पीछे हैं। यह भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए बड़ा खतरा है। इस साजिश का पता लगाने के लिए यह मामला दर्ज किया जा रहा है।

कौन कर रहा हमले की तैयारी?
हालांकि एफआईआर दर्ज हुए पांच महीने हो गए लेकिन दिल्ली पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। यह भी साफ नहीं है कि भारत पर हमले की तैयारी कौन कर रहा था। दिल्ली पुलिस ने हैदराबाद के रहने वाले रहमत नाम के शख्स को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। उस पर शक था कि वह आईएस से जुड़ने की कोशिश कर रहा है। जांच के बाद पुलिस का शक गलत निकला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एफआईआर, दिल्ली पुलिस, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, आपराधिक साजिश, आईएसआईएस, ISIS, Delhi Police, Fir, Special Cell Of Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com