विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2015

फ़िल्म 'वेलकम बैक' का टाइटल सांग जारी, जमकर नाचे अनिल और जॉन

फ़िल्म 'वेलकम बैक' का टाइटल सांग जारी, जमकर नाचे अनिल और जॉन
मुंबई: मुम्बई के एक मल्टीप्लेक्स में फ़िल्म 'वेलकम बैक' का टाइटल सांग जारी किया गया। इस मौक़े पर अभिनेता नाना पाटेकर, अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, निर्देशक अनीस बज़मी, निर्माता फ़िरोज़ नाडियाडवाला, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और सिंगर मीका सिंह मौजूद थे।

फ़िल्म के इस टाइटल ट्रैक को बनाया है संगीतकार अनु मलिक ने और आवाज़ दी है मीका सिंह ने। गाने के वीडियो में फ़िल्म की पूरी स्टारकास्ट नज़र आएगी। फिर वो चाहे परेश रावल हों, नसीरुद्दीन शाह हों या डिम्पल कपाड़िया।

इस रिलीज़ के मौक़े पर फ़िल्म की टीम बहुत ही उत्साहित थी। यहां मीका सिंह ने गाने पर लाइव परफॉर्म किया और जैसे ही गाना शुरू हुआ, अनिल कपूर और जॉन अब्राहम डांस करने उतर गए और जमकर नाचे।

यहां निर्देशक अनीस बज़मी ने कहा कि "इस गाने की फ़िल्म में बेहद ज़रूरत थी। अच्छा गाना है, जिसे पसंद किया जा रहा है।"

वहीं, गणेश आचार्य ने बताया कि "अनिल कपूर हों या नाना पाटेकर, इन्हें नचाना ज़्यादा मुश्किल नहीं था, क्योंकि ये वही करते हैं जो हम इन्हें बताते हैं और इन्होंने शूट से पहले रिहर्सल भी किया इसलिए कोई मुश्किल नहीं हुई।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेलकम बैक, वेलकम बैक टाइटल सांग, नाना पाटेकर, अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, सिंगर मीका सिंह, Welcome Back Film, Film Welcome Back Title Song, Nana Patekar, Anil Kapoor, John Abraham, Mika Singh, Anees Bazmee
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com