विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2020

तीन राज्यों में नए केसों में कमी की वजह से देश में कोरोना के 50 हजार से कम मामले आए सामने

Coronavirus India News: कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित तीन राज्यों में सोमवार को संक्रमितों की संख्या में आई कमी की वजह से भारत में कोविड-19 के 50 हजार से कम मामले सामने आए हैं. 

तीन राज्यों में नए केसों में कमी की वजह से देश में कोरोना के 50 हजार से कम मामले आए सामने
Coronavirus India Updates: देश में हर रोज करीब 50 हजार कोरोना के नए मरीज सामने आए रहे हैं.
नई दिल्ली:

Coronavirus India News: देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) के मामले बढ़कर 15 लाख के पार पहुंच गए हैं, वहीं, अब तक 34 हजार से ज्यादा लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार बन चुके हैं. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित तीन राज्यों में सोमवार को संक्रमितों की संख्या में आई कमी की वजह से भारत में कोविड-19 के 50 हजार से कम मामले सामने आए हैं.

कोरोना महामारी के बीच दिल्‍ली और लखनऊ के सामने मंडरा रहा यह 'बड़ा खतरा': रिपोर्ट

दिल्ली में एक दिन पहले की तुलना में कोरोनावायरस मामलों में 42 फीसदी की कमी दर्ज की गई. दिल्ली में 1,075 की जगह सिर्फ 613 मामले दर्ज किए गए. वहीं, आंध्र प्रदेश में भी 20 फीसदी की कमी देखी गई और 7,627 से घटकर यह आंकड़ा 6,051 रहा. उधर, कोरोना के सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में भी 16 प्रतिशत की कमी देखी गई और यहां संक्रमितों का 9,431 से घटकर 7,924 रहा.

पश्चिम बंगाल में अगस्त महीने में 9 दिन रहेगा कम्पलीट लॉकडाउन, जानें तारीखें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इन रोजाना आंकड़ों की मदद से देश में COVID-19 मामलों में कमी आई और 47,703 नए केस दर्ज किए गए. इससे भारत में कोरोनोवायरस संक्रमितों की संख्या 14.83 लाख पहुंच गई. वहीं, बीमारी की वजह से होने वाली मौतों की संख्या 33,425 पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना की वजह से 654 लोगों की मौत हुई है. 

मुंबई : तीन महीने में पहली बार 24 घंटे में सबसे कम COVID-19 मामले आए सामने

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह भी बताया गया कि भारत की COVID-19 की मृत्यु दर 18 जून को 3.33 प्रतिशत से गिरकर वर्तमान में 2.25 प्रतिशत हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि 18 जून को कोविड-19 से मृत्यु दर 3.3 प्रतिशत थी जो अब घटकर 2.25 प्रतिशत हो गयी है. वहीं, मध्य जून में ठीक होने की दर करीब 53 प्रतिशत थी जो अब 64 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 35,176 मरीजों को छुट्टी मिलने के साथ देश में संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 9,52,743 हो गयी है. मंत्रालय ने बताया, 'मध्य जून में कोविड-19 से मृत्यु दर 3.33 प्रतिशत थी जो मंगलवार को घटकर 2.25 प्रतिशत हो गई. भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां मृत्यु दर कम है.'

VIDEO: अनलॉक-3 में खुल सकते हैं सिनेमाघर-जिम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: