लखनऊ:
भंवरी देवी हत्याकांड के एक भगोड़े आरोपी अशोक बिश्नोई को मंगलवार को जोधपुर के जालोदा गांव में गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले की जांच कर रही सीबीआई को लंबे समय से उसकी तलाश थी।
अशोक बिश्नोई भंवरी के शव को ठिकाने लगाने वाले बिशना राम गिरोह का ही सदस्य है और इस अपराध में उसके भी शामिल होने का आरोप है। इस मामले के तीन अन्य आरोपी पुखराज दिनेश और इंद्रा अब भी फरार हैं। सीबीआई का दावा है कि उसके पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि 36 साल की भंवरी की हत्या एक राजनेता के कहने पर हुई और फिर उसके शव को जला दिया गया।
अशोक बिश्नोई भंवरी के शव को ठिकाने लगाने वाले बिशना राम गिरोह का ही सदस्य है और इस अपराध में उसके भी शामिल होने का आरोप है। इस मामले के तीन अन्य आरोपी पुखराज दिनेश और इंद्रा अब भी फरार हैं। सीबीआई का दावा है कि उसके पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि 36 साल की भंवरी की हत्या एक राजनेता के कहने पर हुई और फिर उसके शव को जला दिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bhanwari Devi Case, Bhanwari Devi Murder, भंवरी देवी केस, भंवरी देवी की हत्या, Ashok Bishnoi Arrested, अशोक विश्नोई की शादी