विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2020

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन हो गया है. उनका इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था. उनके पार्थिव शरीर को को सड़क मार्ग से  उनके उत्तराखंड स्थित गांव ले जाया जा रहा है. जहां उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है. पेट मे दर्द व सांस लेने की तकलीफ के कारण उन्हें 12 मार्च  को  दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था.

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन
सीएम योगी के पिता दिल्ली के एम्स में भर्ती थे
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री और गुरु गोरखनाथ गोरक्षा पीठ के महंत महाराज आदित्यनाथ के पिता आनन्द सिंह बिष्ट की लंबी बीमारी के बाद 89 वर्ष की आयु में आज सुबह 10:44 बजे निधन हो गया है.  पेट मे दर्द और सांस लेने की तकलीफ की वजह से बीते 12 मार्च को दिल्ली स्थित एम्स में उन्हें भर्ती कराया गया था. हंसमुख स्वभाव के धनी आनन्द सिंह बिष्ट फारेस्ट विभाग के रेंज अधिकारी के पद से रिटायर होने बाद सामाजिक कार्यो में थे व्यस्त रहते थे. 

सीएम योगी के पिता ने  उत्तराखंड के यमकेश्वर क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए  साल 1998 में गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय खोला था. इसके अलावा उन्होंने अलग राज्य के शुरू किए गए आंदोलन में भी हिस्सा लिया था. आनन्द सिंह बिष्ट के परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटे और चार बेटियां हैं.

उनके निधन के बाद यमकेश्ववर में अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है. वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए वहां दो हेलीपैड बनाए गए हैं. सीएम योगी के पिता के पार्थिव शरीर को दिल् ी से सड़क के रास्ते यमकेश्वर लाया जा रहा है. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com