गाजीपुर बॉर्डर पर 123 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने ऐसे मनाई होली, VIDEO में नाचते-गाते दिखे

न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक किसान के हवाले से लिखा है, 'हम मांग करते हैं कि सरकार हमारी मांगे माने और तीनों कृषि कानून वापस ले. ताकि हम वापस घर जा सकें.'

गाजीपुर बॉर्डर पर 123 दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने ऐसे मनाई होली, VIDEO में नाचते-गाते दिखे

किसानों के होली मनाते हुए वीडियो सामने आया है.

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ पूरे देश के किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले 123 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा गाजीपुर में भी किसान प्रदर्शन पर बैठे हैं. इस दौरान किसानों ने होली का त्योहार भी यहीं मनाया. होली पर किसानों ने गाकर और डांस करके होली मनाई. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है. जिसमें किसान संगीत बजाते और डांस करते हुए दिख रहे हैं. 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक किसान के हवाले से लिखा है, 'हम मांग करते हैं कि सरकार हमारी मांगे माने और तीनों कृषि कानून वापस ले. ताकि हम वापस घर जा सकें.'

पंजाब के मुक्तसर में प्रदर्शनकारी किसानों ने भाजपा विधायक की पिटाई की, कपड़े फाड़े

किसान पिछले चार महीनों से लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में किसान महांपचायतों का भी आयोजन किया जा रहा है. अभी शुक्रवार को कृषि कानून के खिलाफ आहूत भारत बंद का ऐलान किया था. शुक्रवार को किसानों द्वारा आहूत भारत बंद के दौरान पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में सड़क और रेल यातायात अवरुद्ध रहा, वहीं देश के अन्य हिस्सों में बंद का आंशिक असर दिखाई दिया. किसानों ने पंजाब और हरियाणा में अनेक स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्गों एवं अन्य प्रमुख मार्गों को अवरुद्ध किया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने डांस कर मनाई होली, राकेश टिकैत बोले- सुधर जाए सरकार