विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2021

किसान आंदोलन: दिल्ली के CM केजरीवाल और किसान नेताओं की बैठक, कृषि कानूनों पर चर्चा

किसान आंदोलन के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज किसान नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान कृषि कानूनों को लेकर चर्चा हुई.

किसान आंदोलन: दिल्ली के CM केजरीवाल और किसान नेताओं की बैठक, कृषि कानूनों पर चर्चा
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की किसान नेताओं संग बैठक
नई दिल्ली:

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन (Farmer Protest) के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज किसान नेताओं के साथ बैठक की. इस दौरान कृषि कानूनों और किसानों से जुड़े मुद्दों पर बातचीत हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के किसान नेताओं के साथ केजरीवाल की यह बैठक है. बैठक में दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत और राजेंद्र पाल गौतम भी शामिल होंगे. दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल भी बैठक में हिस्सा लेंगे. 

सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की कई खाप पंचायतों के चौधरी भी मीटिंग में शामिल होंगे. इनमें ब्रज पाल चौधरी, यश पाल चौधरी, सुभाष चौधरी, रोहित जाखड़ (जाट महासभा), ब्रज वीर सिंह (अहलावत खाप), राकेश सहरावत (सहरावत खाप), ओमपाल सिंह (काकरान खाप), बिल्लु प्रमुख (गुलिया खाप), ऊधम सिंह शामिल हैं. 

इसके अलावा किसान नेता कुलदीप त्यागी और पूरण सिंह भी बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक में कृषि क़ानूनों और किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा चल रही है.

वीडियो: राकेश टिकैत बोले, गिरफ्तारी और मुकदमे से दबने वाला नहीं किसान आंदोलन

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com