(फाइल फोटो)
मुंबई:
शिवसेना ने किसानों के मुंबई मार्च को सत्तारूढ़ भाजपा के मुंह पर ‘तमाचा’ बताते हुए मंगलवार को कहा कि किसानों ने महाराष्ट्र सरकार को उनसे किए अपने वादे पूरे करने का अंतिम मौका दिया है. विपक्ष और गठबंधन सहयोगी शिवसेना की कटु आलोचना झेल रही राज्य सरकार ने आंदोलनरत किसानों की मांगें सोमवार को स्वीकार कर लीं. इसमें जंगल भूमि पर कृषि करने का अधिकार भी शामिल है. शिवसेना ने अपने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा है, ‘किसानों की ओर से मिले इस झटके ने सरकार को सीधे रास्ते पर ला दिया है.उसके पास आंदोलनकारियों की मांग मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.’
देवेन्द्र फडणवीस सरकार पर तंज कसते हुए शिवसेना ने कहा कि किसानों के मुद्दों पर कुंडली मार कर बैठे सरकार के लोग अचानक संवेदनशील हो गये हैं. जो अभी तक किसानों का गुस्सा महसूस नहीं सकते थे, वे उनकी मांगों पर सकारात्मक रूख अपनाने लगे हैं.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में किसानों ने खत्म किया प्रदर्शन, सरकार ने मानी मांगें
संपादकीय में लिखा गया है, ‘किसानों के आंदोलन का प्रभाव इतना मजबूत था कि सरकार को उन्हें लिखित में देना पड़ा कि उनकी सभी मांगें मानी जाती हैं. सरकार अपने चेहरे पर किसानों का यह तमाचा हमेशा याद रखेगी, और भविष्य में कोई भी श्रमिकों के जीवन से खेलने की हिम्मत नहीं करेगा.’
VIDEO : कामयाब रहा किसानों का मार्च, सरकार ने मानी मांगें भाजपा नीत फडणवीस सरकार पर निशाना साधते हुए शिवसेना का कहना है कि जो लोग छत्रपति शिवाजी का नाम लेकर सत्ता में आये थे, उन्होंने पिछले साढ़े तीन वर्षों में सिर्फ घोषणाएं की हैं और लोगों को न्याय के लिए सैकड़ों किलोमीटर चलने पर मजबूर किया है. महाराष्ट्र और केन्द्र सरकार में भाजपा की गठबंधन सहयोगी शिवसेना ने कहा, ‘किसानों की ओर से सरकार को मिला यह अंतिम अवसर था. उसे किसानों के दिये गऐ लिखित आश्वासनों को पूरा करना ही होगा.’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
देवेन्द्र फडणवीस सरकार पर तंज कसते हुए शिवसेना ने कहा कि किसानों के मुद्दों पर कुंडली मार कर बैठे सरकार के लोग अचानक संवेदनशील हो गये हैं. जो अभी तक किसानों का गुस्सा महसूस नहीं सकते थे, वे उनकी मांगों पर सकारात्मक रूख अपनाने लगे हैं.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में किसानों ने खत्म किया प्रदर्शन, सरकार ने मानी मांगें
संपादकीय में लिखा गया है, ‘किसानों के आंदोलन का प्रभाव इतना मजबूत था कि सरकार को उन्हें लिखित में देना पड़ा कि उनकी सभी मांगें मानी जाती हैं. सरकार अपने चेहरे पर किसानों का यह तमाचा हमेशा याद रखेगी, और भविष्य में कोई भी श्रमिकों के जीवन से खेलने की हिम्मत नहीं करेगा.’
VIDEO : कामयाब रहा किसानों का मार्च, सरकार ने मानी मांगें भाजपा नीत फडणवीस सरकार पर निशाना साधते हुए शिवसेना का कहना है कि जो लोग छत्रपति शिवाजी का नाम लेकर सत्ता में आये थे, उन्होंने पिछले साढ़े तीन वर्षों में सिर्फ घोषणाएं की हैं और लोगों को न्याय के लिए सैकड़ों किलोमीटर चलने पर मजबूर किया है. महाराष्ट्र और केन्द्र सरकार में भाजपा की गठबंधन सहयोगी शिवसेना ने कहा, ‘किसानों की ओर से सरकार को मिला यह अंतिम अवसर था. उसे किसानों के दिये गऐ लिखित आश्वासनों को पूरा करना ही होगा.’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं