विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2019

कर्ज में डूबे किसान ने की खुदकुशी, लिखा- मेरी मौत के जिम्मेदार गहलोत और पायलट, इनके वादे का क्या हुआ?

श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर उपखण्ड के गांव ठाकरी के एक किसान द्वारा जहर खाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है.

कर्ज में डूबे किसान ने की खुदकुशी, लिखा- मेरी मौत के जिम्मेदार गहलोत और पायलट, इनके वादे का क्या हुआ?
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर उपखण्ड के गांव ठाकरी के एक किसान द्वारा जहर खाकर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें उसने सरकार द्वारा कर्ज माफी का वादा पूरा न करने को अपनी मौत की वजह का कारण बताया है. हालांकि परिजनों व पुलिस ने इस सुसाइड नोट की पुष्टि नहीं की है. गांव ठाकरी निवासी 43 वर्षीय सोहन कड़ेला द्वारा रविवार को अपने घर में जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया. उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में लाया गया. हालत गंभीर होने पर उसे श्रीगंगानगर रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में सोहनलाल ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

मेट्रोमैन ई. श्रीधरन ने लखनऊ मेट्रो के प्रधान सलाहकार इंजीनियर पद से दिया इस्तीफा

मृतक सोहनलाल द्वारा सुसाइड नोट में लिखा गया था कि ''मैं आज अपनी जीवन लीला समाप्त करने जा रहा हूं. इसमें किसी का कोई दोष नहीं है. इस मौत के जिम्मेदार गहलोत व सचिन पायलट हैं. उन्होंने बकायदा बयान किया था कि हमारी सरकार आई तो 10 दिन में आप का कर्ज माफ कर देंगे. अब इनके वादे का क्या हुआ. सभी किसान भाइयों से विनती है कि मेरी लाश तब तक मत उठाना जब तक सभी किसानों का कर्ज माफ ना हो. आज सरकार को झुकाने का वक्त आ गया है. अब इनका मतलब निकल गया है.''

अधीर रंजन चौधरी ने PM से पूछा, आप सोनिया-राहुल को चोर कहते हुए सत्ता में आए तो अब वे संसद में कैसे बैठे हैं

सुसाइड नोट में आगे लिखा, ''सभी भाइयों से विनम्र निवेदन है कि सब किसान भाइयों के लिए मरने जा रहा हूं. सबका भला होना चाहिए किसान की एकता को आज दिखाना है. मेरी मौत का मुकदमा अशोक गहलोत पर कर देना. मेरे गांव ठाकरी के वासियों से भी विनती करता हूं कि गांव में एकता बनाए रखना. मेरा घर मेरा परिवार आप लोगों के भरोसे छोड़ कर जा रहा हूं. मेरे परिवार का ख्याल रखना एक बात और अब की बार सरपंची गांव में रखना यह विनती है मेरी. आपका सोहन लाल कड़ेला''

Video: क्‍या राजस्थान कांग्रेस में सब ठीक है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: