दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसकी तस्वीरें देख कर हैरत में पड़ जाएंगे और सोचने पर मजबूर हो जाएंगे की क्या एक मां भी ऐसा कर सकती है. यह हैरान करने वाली तस्वीरें फरीदाबाद में खूब वायरल हो रही हैं, जिसमे एक मां ने खुद अपने बेटे को साड़ी से बांध कर दसवें फ्लोर से 9वें फ्लोर पर लटका दिया. गनीमत रही कि कोई चूक नहीं हुई और बच्चे को सही सलामत ऊपर खींच लिया गया. अगर थोड़ी भी चूक होती, तो बच्चे की जान जा सकती थी.
घटना फरीदाबाद के सैक्टर 82 स्थित फ्लोरिडा सोसायटी की है. इस तस्वीर की जब पड़ताल करते हुए एनडीटीवी की टीम फ्लोरिडा सोसायटी में उस महिला तक पहुंची. वहां जाकर पता चला कि महिला दसवीं मंजिल पर रहती है, जिसका कोई कपड़ा उसके नीचे वाले फ्लोर पर गिर गया था और उस फ्लोर का ताला लगा हुआ था. इसके चलते महिला वहां से जाकर उस कपड़े को नहीं ला सकती थी. इसके बाद उस महिला ने अपने बेटे को एक साड़ी से बांध कर कपड़ा लेने के लिए नीचे लटका दिया, जिसका वीडियो सामने वाले फ्लोर पर रहने वाले लोगों ने बना लिया, जो फरीदाबाद में वायरल हो रही है. वहीं इस मामले में अब महिला अपने किये पर पछतावा कर रही है.
Appalled to see this video of a mother from #Faridabad!
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 11, 2022
Heights of carelessness, insensitivity & irresponsibility.
She has no right to risk her kid's life. pic.twitter.com/uNj362e9UO
मध्य प्रदेश टनल हादसा : मलबे में दबे 7 मजदूरों को निकाला गया बाहर, बचाव कार्य जारी
सोसायटी में रहने वाले परवीन सारस्वत ने बताया कि यह घटना 6 या 7 तारीख की है. उस महिला ने साड़ी लेने के लिए किसी से कोई संपर्क नहीं किया और सेल्फ डिसीजन लिया जो खतरनाक साबित हो सकता था. फिलहाल बिल्डिंग की तरफ से महिला को ऐसा करने पर नोटिस दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं