विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2015

पुलिस ने लिया जितेंद्र की पत्‍नी का बयान, सीलबंद सीबीआई को सौंपा जाएगा : सूत्र

पुलिस ने लिया जितेंद्र की पत्‍नी का बयान, सीलबंद सीबीआई को सौंपा जाएगा : सूत्र
फाइल फोटो
फरीदाबाद: सुनपेड़ गांव में दलितों को जलाए जाने के मामले में एक नया ख़ुलासा हुआ है। सूत्रों के हवाले से ख़बर आ रही है कि फ़रीदाबाद पुलिस ने दलित परिवार के मुखिया जितेंद्र की पत्नी रेखा का बयान लिया है, जिसमें उसने एफ़आईआर में लिखी बातों की तस्दीक की है।

उसने कहा है कि कुछ लोग बाहर से आए और उन्होंने पेट्रोल डालकर उनके घर में आग लगा दी। हालांकि जब उससे हमला करने वालों के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि इसकी जानकारी उसके पति को होगी। पुलिस ने इस बयान को सील बंद कर दिया है और ये अब सीबीआई को सौंपी जाएगी।

बता दें कि कथित तौर पर उच्च जाति के लोगों ने दलितों के घरों में आग लगा दी थी, जिसमें ढाई साल के वैभव और 11 महीने की दिव्या की मौत हो गई थी। बच्चों की 28 वर्षीय मां भी 70 फीसदी जली हुई हालत में जिंदगी की जंग लड़ रही है। बच्चों के पिता भी कई जगह से झुलसे हुए हैं।

इस हृदयविदारक घटना के बाद प्रदर्शन और राजनीति का दौर खूब चला। आखिरकार परिवार दोनों बच्चों के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए और बुधवार शाम बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मामले की जांच अब सीबीआई को सौंप दी गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फरीदाबाद, सुनपेड़ गांव, दलित परिवार को जलाया, फरीदाबाद पुलिस, सीबीआई, Faridabad, Sunped Village, Dalit Family Set On Fire, Faridabad Police, CBI