नालंदा मेडिकल कॉलेज की नर्स पुष्पा कोरोना वॉर्ड में तैनात हैं.
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्यकर्मी मोर्चा संभाले हुए हैं. कोरोना वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. कुछ इसी तरह नालंदा मेडिकल कॉलेज की नर्स पुष्पा भी कोरोना वॉर्ड में तैनात हैं. पुष्पा ने बताया कि वे कोरोना वॉर्ड में दोपहर के एक बजे से रात आठ बजे तक काम करती हैं. उन्होंने बताया कि वे मरीजों को दवाई और भोजन देती हैं. मरीजों की जो अमूमन जरूरतें रहती हैं उनको पूरा करती हैं.
पुष्पा ने बताया कि कोरोना के लक्षण समझना मुश्किल है. कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान करना भी इतना आसान नहीं है. उन्होंने बताया कि उनके घरवालों को भी उनकी चिंता रहती है. उन्हें उनके परिवार को भरोसा देना पड़ता है कि वे ठीक हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें उनके पड़ोसियों से भी तारीफ मिलती है.
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 21 हजार 700 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1229 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 686 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 4325 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं