विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2015

पाक सेना प्रमुख की धमकी को जनरल वीके सिंह ने बताया, 'फालतू चीख-पुकार'

पाक सेना प्रमुख की धमकी को जनरल वीके सिंह ने बताया, 'फालतू चीख-पुकार'
पाकिस्तान के थलसेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भारतीय विदेश राज्यमंत्री और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख राहिल शरीफ के भारत के खिलाफ दिए गए उकसावे वाले बयान को 'फालतू बात' करार दिया है। सिंह ने कहा कि मौका आने पर भारत कड़ा जवाब देने में सक्षम है।

राहिल शरीफ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंह ने कहा, 'कोई फालतू में चिल्ला रहा है तो चिल्लाने दो। जब भारत को जवाब देना होगा, तो यह पूरा तरफ सक्षम और तैयार है।' उन्होंने आगे कहा, 'कई लोगों को फालतू बात करने की आदत होती है, उसको उतने तक ही सीमित रखना चाहिए।'

आपको बता दें कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने कहा है कि उनके मुल्क के लिए कश्‍मीर का मसला 'बंटवारे के वक्त से ही अधूरा पड़ा एजेंडा' है जिसका हल निकाले बिना क्षेत्र में शांति आ ही नहीं सकती। इसके अलावा उन्होंने भारत का नाम लिए बिना चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी 'दीर्घ या लघुकालीन युद्ध' की दुश्मन को 'ऐसी कीमत चुकानी होगी, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाएगा।'

जनरल शरीफ के इस बयान को भारतीय सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग की पिछले सप्ताह की गई उस टिप्पणी का जवाब माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को 'भविष्य में छोटे-छोटे युद्धों' के लिए तैयार रहना होगा, क्योंकि पाकिस्तान लगातार युद्धविराम उल्लंघन कर रहा है और जम्मू-कश्मीर को लगातार अस्थिर रखने के लिए 'नई तरकीबें' अपना रहा है।

भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ष 1965 में हुए युद्ध के 50 साल पूरे होने के मौके पर पाकिस्तान में आयोजित कई कार्यक्रमों में से एक के दौरान पाक सेना प्रमुख ने कहा 'अगर दुश्मन किसी भी तरह की - छोटी या बड़ी - कार्रवाई करता है, तो उसे नाकाबिल-ए-बर्दाश्त कीमत चुकानी होगी।' जनरल शरीफ ने यह भी कहा 'कश्मीर में मासूम लोगों को लगातार अन्याय और अत्याचार का शिकार होना पड़ रहा है इसलिए न्यायपूर्ण तरीके से कश्मीर मुद्दे को हल किए बिना इलाके में अमन मुमकिन नहीं। अब इसे ठंडे बस्ते में नहीं रखा जा सकता।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जनरल वीके सिंह, राहील शरीफ, राहिल शरीफ, पाकिस्तान थलसेना प्रमुख, थलसेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग, Rahil Sharif, Pakistani Army Chief, General Dalbir Singh Suhag, General V K Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com