बेंगलुरु के अस्पताल का फर्जी वीडियो वायरल, एक गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वह वीडियो फर्जी निकला, जिसमें कर्नाटक के बेंगलुरू में कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाले एक अस्पताल की खराब हालत दिखाई गई थी. पुलिस ने इस बाबत रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

बेंगलुरु के अस्पताल का फर्जी वीडियो वायरल, एक गिरफ्तार

बेंगलुरु पुलिस ने आरोपी व्यक्ति की फोटो ट्वीट की है.

बेंगलुरु:

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वह वीडियो फर्जी निकला, जिसमें कर्नाटक के बेंगलुरू में कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाले एक अस्पताल की खराब हालत दिखाई गई थी. पुलिस ने इस बाबत रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने कहा कि इस तरह के वीडियो से समाज में दहशत फैलने का अंदेशा है और लोगों को इसके प्रसार से बचना चाहिये. पुलिस ने ऐलान किया था उसने इस बाबत एक मामला दर्ज किया है, जिसके कुछ घंटों के अंदर ही एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक अस्पताल के ओपीडी में मास्क लगाए हुए लोगों की भीड़ है. इस अस्पताल की पहचान यहां स्थित विक्टोरिया अस्पताल के तौर पर की गई है, जो गलत है.

विक्टोरिया अस्पताल यहां प्रमुख कोविड अस्पताल है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. बेंगलुरू के पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने ट्वीट किया, " शहर की अपराध शाखा ने बेंगलुरू के विक्टोरिया अस्पताल में दहशत का फर्जी वीडियो फैलाने वाले इस शख्स की तेजी से पहचान की और उसे गिरफ्तार किया. अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे सभी डॉक्टर और मेडिकल पेशेवर तारीफ के हकदार. फर्जी खबर का पर्दाफाश. " 

इससे पहले पुलिस ने कहा था कि उसने इस संबंध में एक मामला दर्ज किया है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संदीप पाटिल ने ट्वीट किया कि बेंगलुरू के अस्पताल की खराब स्थिति को दिखाने वाला एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस बाबत साइबर अपराध पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. पाटिल ने कहा कि सरकार और समाज महामारी से लड़ रहे हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे संदेश या वीडियो बना रहे हैं और प्रसारित कर रहे हैं जिनमें समाज में दहशत पैदा करने की क्षमता होती है. इससे बचें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सरकारी सूत्रों ने बताया कि वीडियो कथित रूप से उत्तरी राज्य के एक अस्पताल का है, न कि विक्टोरिया अस्पताल का.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)