विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2017

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ में पाकिस्‍तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले में दो भारतीय जवान शहीद

पाकिस्तानी बार्डर एक्शन टीम की ओर से गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही भारतीय सेना, एक घुसपैठिया घायल

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ में पाकिस्‍तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले में दो भारतीय जवान शहीद
पाकिस्तानी बार्डर एक्शन टीम के हमले में शहीद हुए जवान सिपाही सावन बालकू माने और नायक संदीप सर्जेराव जाधव.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आज दोपहर दो बजे नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) की ओर से सशस्त्र आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश की गई जिसे सेना ने नाकाम कर दिया. बैट द्वारा किए गए हमले में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए. सेना ने एक घुसपैठिए को मार गिराया और एक घायल हो गया. पाकिस्तानी चौकियों की ओर से गोलीबारी की जा रही है जिसका मुंहतोड़ जवाब भारतीय सेना दे रही है.  

बैट के हमले में भारतीय सेना के सिपाही सावन बालकू माने और नायक संदीप सर्जेराव जाधव शहीद हो गए. नायक संदीप सर्जेराव जाधव 35 वर्ष के थे और महाराष्ट्र के औरंगाबाद के निवासी थे. वे 15 साल से सेना में सेवारत थे. सिपाही सावन बालकू  माने 25 वर्ष के थे. वे महाराष्ट्र के कोल्हापुर के निवासी थे.  

पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम की मदद से हथियारों से लैस घुसपैठियों ने इस साल पुंछ में तीसरी बार घुसपैठ की कोशिश की. गुरुवार दोपहर दो बजे हुई इस कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया. बैट ने पेट्रोलिंग कर रहे जवानों को निशाना बनाया. इस पर जवाबी कार्रवाई की गई. दोनों ओर से जमकर फायरिंग जारी है. भारतीय सेना भारी फायरिंग करके पाक को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

सेना के पेट्रोलिंग दल ने एक सशस्त्र घुसपैठिए को मार गिराया है. नियंत्रण रेखा पर उसका शव पड़ा है. एक अन्य सशस्त्र घुसपैठिया घायल हो गया जिसकी बैट ने गोलीबारी करके भागने में मदद की. घुसपैठियों के खिलाफ सेना का अभियान जारी है और दोनों ओर से गोलीबारी चल रही है.

आपको ये बता दे पाक की बॉर्डर एक्शन टीम यानी कि बैट ऐसी टीम है जिसमें पाक सेना और आतंकी दोनों होते हैं. इनका काम मौका मिलते ही एलओसी पर भारतीय सेना के जवानों पर घात लगाकर हमला करना होता है. सीमा पर जितने भी जवानों के शव के साथ छेड़छाड़ हुई है उसके पीछे बैट का ही हाथ होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
संयुक्त राष्ट्र एक 'पुरानी कंपनी' की तरह, बदलते वक्त के साथ तालमेल बैठाने में नाकाम : एस जयशंकर
जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ में पाकिस्‍तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले में दो भारतीय जवान शहीद
आज मैं भावुक हूं...स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरे होने पर जानें क्या बोले पीएम मोदी
Next Article
आज मैं भावुक हूं...स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरे होने पर जानें क्या बोले पीएम मोदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com