विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2017

महाराष्ट्र में विदेशी निवेश बढ़ाने की कोशिश, फडणवीस आज सिंगापुर के पीएम से मुलाकात करेंगे

निवेशकों को लुभाने के लिए सिंगापुर की यात्रा पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र में विदेशी निवेश बढ़ाने की कोशिश, फडणवीस आज सिंगापुर के पीएम से मुलाकात करेंगे
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस शुक्रवार को सिंगापुर में वहां के पीएम सहित अन्य मंत्रियों से मिलेंगे.
सिंगापुर: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सिंगापुर गए हैं. वे शुक्रवार को वहां के शीर्ष नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे और उन्हें बताएंगे कि महाराष्ट्र निवेश के लिहाज से उपयुक्त स्थान है.

भारतीय उच्चायोग ने कहा है कि 29 सितंबर को फडणवीस सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली लूंग और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. इनके अलावा वह उप-प्रधानमंत्री और आर्थिक तथा सामाजिक नीतियों के समन्वय मंत्री तर्मन शनमुगरत्‍नम से भी भेंट करेंगे.

VIDEO : महाराष्ट्र में कर्जमाफी

भारतीय उच्चायोग मुख्यमंत्री के लिए एक गोलमेज बैठक का आयोजन करेगा. जिसमें वह सिंगापुर की अग्रणी कंपनियों और वित्तीय संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेंगे. फडणवीस सिंगापुर के व्यापार और उद्योग मंत्री एस ईश्वरन के साथ एक बिजनेस गोलमेज बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे.
(इनपुट भाषा से)

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com