विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2013

फेसबुक फ्रेंड ने दोस्तों के साथ मिलकर चलती कार में कथित रूप से किया गैंगरेप

फेसबुक फ्रेंड ने दोस्तों के साथ मिलकर चलती कार में कथित रूप से किया गैंगरेप
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में 12वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ चार युवकों द्वारा कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किए जाने की ख़बर है। पीड़िता की शिकायत के मुताबिक आरोपियों में से एक युवक बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का नेता है, जबकि पुलिस के अनुसार, एक आरोपी के साथ छात्रा की सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के माध्यम से दोस्ती थी।

आरोप लगाया गया है कि बसपा नेता बताए जा रहे युवक ने अपने तीन साथियों की मदद से शनिवार देर शाम छात्रा का उस समय अपहरण कर लिया, जब वह ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। सभी आरोपी उस समय एक सफारी कार में सवार थे।

पुलिस के अनुसार, शिकायत में कहा गया है कि पिस्तौल के बल पर छात्रा का पहले चलती कार में और फिर लखमी विहार स्थित एक फ्लैट में सामूहिक बलात्कार किया गया। बाद में आरोपी इस छात्रा को देर रात उसके घर के पास फेंककर फरार हो गए। रविवार को पीड़ित छात्रा ने अपनी मां को आपबीती सुनाई।

आरोप है कि आरोपियों ने घटना की रिपोर्ट पुलिस में कराने पर पीड़ित छात्रा के परिजनों को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद पहले तो परिजनों ने डर के मारे पुलिस के पास न जाने का फैसला किया था, लेकिन फिर साहस करके रविवार देर रात बसपा नेता समेत चार आरोपियों के खिलाफ अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस अधीक्षक (नगर) ओम प्रकाश ने सोमवार को बताया कि पीड़ित छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट आ गई है, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आरोपियों में से एक के साथ पीड़ित छात्रा की फेसबुक के माध्यम से दोस्ती थी। घटना के दिन यानी शनिवार को छात्रा अपना जन्मदिन मनाने अपने फेसबुक दोस्त और उसके साथियों के साथ गई थी, जहां उसके साथ कथित दुष्कर्म हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
12वीं की छात्रा से गैंगरेप, मेरठ में गैंगरेप, Class 12 Student, Gang-raped, Meerut Teen Gang-rape