विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2020

अमेरिकी अखबार का एक और खुलासा, फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी हेड अंखी दास को 'कठघरे' में खड़ा किया

सूचना प्रौद्योगिकी मामलों पर संसद की स्थायी समिति ने दो सितंबर को फेसबुक इंडिया को तलब किया है. इस दौरान, फेसबुक के अधिकारी अखबार की खबरों पर अपना रुख रखेंगे.

अमेरिकी अखबार का एक और खुलासा, फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी हेड अंखी दास को 'कठघरे' में खड़ा किया
फेसबुक अधिकारी अंखी दास ने पीएम मोदी की थी तारीफ : अखबार
नई दिल्ली:

देश में फेसबुक (Facebook) को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के मध्य जारी जुबानी जंग के बीच कंपनी की एक शीर्ष अधिकारी पर आरोप लग रहे हैं. अमेरिका के 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' अखबार की खबर में दावा किया गया है कि जब 2014 के आम चुनाव में कांग्रेस की हार हुई थी फेसबुक इंडिया की शीर्ष अधिकारी अंखी दास (Ankhi Das) ने पीएम मोदी (PM Modi) की तारीफ की थी. दास ने चुनाव में कांग्रेस की हार को 30 साल की जमीनी काम के बाद देश को स्टेट सोशलिज्म से मुक्ति मिलने की बात कही थी.      

खबर के मुताबिक, फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी हेड अंखी दास ने आंतरिक रूप से पिछले कई सालों में पोस्ट के माध्यम से सत्ताधारी दल बीजेपी का समर्थन किया है और कांग्रेस की उपेक्षा की है. इस तरह का बर्ताव दुनिया भर में फेसबुक की गैर पक्षपातपूर्ण रहने की प्रतिज्ञा के विपरीत है. खबर में दावा किया गया है कि अंखी दास ने 2014 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत से एक दिन पहले उनके सोशल मीडिया कैंपन को लेकर पोस्ट किया. 

दास ने कांग्रेस की हार और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए अलग पोस्ट में कहा था, "आखिरकार, 30 साल के जमीनी मेहनत से भारत को स्टेट सोशलिज्म से मुक्ति मिल गई." अखबार ने कहा कि ये सभी पोस्ट 2012 से 2014 के दौरान के हैं और ये पोस्ट फेसबुक कर्मचारियों के लिए बनाए गए ग्रुप में किए गए थे. इसमें कंपनी के सैकड़ों कर्मचारी शामिल थे.

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इससे पहले अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि फेसबुक ने बीजेपी और दक्षिणपंथी संगठन के सदस्यों की सामग्री को जानबूझकर नजरअंदाज किया था. अखबार के मुताबिक, फेसबुक के एक अधिकारी ने कहा था कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए उल्लंघन पर कार्रवाई करने से "भारत में उसके कारोबार पर असर पड़ सकता है." 

सूचना प्रौद्योगिकी मामलों पर संसद की स्थायी समिति ने दो सितंबर को फेसबुक इंडिया को तलब किया है. इस दौरान, फेसबुक के अधिकारी अखबार की खबरों पर अपना रुख रखेंगे.

वीडियो: फेसबुक की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर आंखी दास के खिलाफ एफआईआर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com