रिपब्लिक टीवी के एग्जीक्युटिव एडिटर निरंजन नारायणस्वामी और अभिषेक कपूर से होगी पूछताछ

समन भेजे गए, CIU ने हंसा रिसर्च की रिपोर्ट चलाने के संदर्भ में दोनों को 14 अक्टूबर को पूछताछ के लिए हाजिर रहने के लिए कहा

रिपब्लिक टीवी के एग्जीक्युटिव एडिटर निरंजन नारायणस्वामी और अभिषेक कपूर से होगी पूछताछ

मुंबई में टेलीविजन रेटिंग घोटाले की जांच की जा रही है.

मुंबई:

रिपब्लिक TV के एग्जीक्युटिव एडिटर निरंजन नारायणस्वामी और अभिषेक कपूर को समन भेजा गया है. TRP घोटाले की जांच कर रही CIU ने हंसा रिसर्च की रिपोर्ट चलाने के संदर्भ में दोनों को 14 अक्टूबर को पूछताछ के लिए हाजिर रहने के लिए कहा है.

रिपब्लिक टीवी के सीईओ और सीओओ से मुंबई पुलिस ने टीआरपी घोटाले की जांच के सिलसिले में पहले पूछताछ की थी. इसके बाद चैनल की ओर से कहा गया था कि वह संपादकीय स्वतंत्रता पर रोक लगाने के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने देगा. एक अधिकारी ने बताया कि टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स (टीआरपी) में हेरफेर के रैकेट के मामले में पूछताछ के लिए चैनल के दोनों वरिष्ठ अधिकारी मुंबई पुलिस के समक्ष पेश हुए. रिपब्लिक टीवी की ओर से कहा गया, ‘‘अगर स्वतंत्र मीडिया नेटवर्क के स्रोतों की छानबीन करने के लिए सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल करने का प्रयास होगा तथा मीडिया में आपातकाल की तरह ही संपादकीय नियंत्रण लगाने की कोशिश होगी तो हम इसके खिलाफ मजबूती से खड़े होंगे.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

टीआरपी मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विकास खानचंदानी और दो मुख्य परिचालन अधिकारियों (सीओओ) को पूछताछ के लिए समन जारी किए थे. पुलिस ने बताया कि खानचंदानी से नौ घंटे और रिपब्लिक टीवी के सीओओ हर्ष भंडारी से पांच घंटे तक पूछताछ हुई.पुलिस ने रिपब्लिक टीवी की वितरण टीम के वरिष्ठ सदस्य घनश्याम सिंह का बयान भी दर्ज किया.