विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2013

पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए

पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए
पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह की फाइल तस्वीर
ग्वालियर:

पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। वीके सिंह ने शनिवार को ग्वालियर में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान लोकसभा चुनाव लड़ने के बारे में सवाल पूछे जाने पर यह संकेत दिए।

उन्होंने कहा कि यदि लोग चाहेंगे, तो वह लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में वीके सिंह ने कहा कि यदि ग्वालियर के लोग चाहेंगे, तो वह यहां से भी चुनाव लड़ने को तैयार हैं। हालांकि उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं बताया कि वह किस दल की ओर से चुनाव लड़ेंगे।

यह पूछे जाने पर कि वह अन्ना हजारे के साथ हैं या अरविंद केजरीवाल के साथ, वीके सिंह ने कहा कि वह केजरीवाल के साथ कभी नहीं रहे, बल्कि वह अन्ना हजारे के साथ उस समय आए, जब केजरीवाल उन्हें छोड़कर जा चुके थे।

पूर्व सैनिकों की मांगों का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को उनकी मांगों को अवश्य मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह इस बात का प्रयास कर रहे हैं कि पूर्व सैनिकों के जितने संगठन हैं, वे एक मंच के नीचे आ जाएं। उन्होंने बताया कि देश में पूर्व सैनिकों के 360 संगठन कार्यरत हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जनरल वीके सिंह, पूर्व सेना प्रमुख, वीके सिंह राजनीति में, VK Singh, Ex-army Chief, VK Singh In Politics