विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2016

स्मृति ईरानी की शैक्षणिक योग्यता के बारे में सब जानते हैं : आजम खान

स्मृति ईरानी की शैक्षणिक योग्यता के बारे में सब जानते हैं : आजम खान
सपा नेता आजम खान (फाइल फोटो)
रामपुर: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहम्मद आजम खान ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति की कथित तौर पर आलोचना करने के मामले में गुरुवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी शैक्षणिक योग्यता के बारे में सब जानते हैं।

खान ने कहा, ‘‘सब उनकी शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानते हैं इसलिए उन्हें यह भी पता होना चाहिए कि वह किससे बात कर रहीं हैं।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मिलकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया और अन्य अल्पसंख्यक संस्थानों के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।

जेएनयू छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को मिली जमानत के सिलसिले में खान ने कहा, ‘‘कन्हैया पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था लेकिन इस संदर्भ में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने अदालत में सबूत जमा नहीं किये हैं।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आजम खान, स्‍मृति ईरानी, शैक्षणिक योग्‍यता, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, एएमयू, Azam Khan, Smriti Irani, Educational Qualification, Aligarh Muslim University, AMU
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com