विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2016

यह सरकार को तय करना है वह वायुसेना की ताकत का प्रयोग करे या न करे : IAF चीफ अरूप राहा

यह सरकार को तय करना है वह वायुसेना की ताकत का प्रयोग करे या न करे : IAF चीफ अरूप राहा
वायुसेना प्रमुख अरुप राहा
नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना अध्यक्ष अरूप राहा ने कहा कि वह सर्जिकल स्ट्राइक पर कुछ नहीं बोलेंगे. उन्होंने कहा कि रफाल किस्म के लड़ाकू जहाज पर दुनिया की हर वायुसेना को गर्व होगा. खुशी है कि रफाल को लेकर समझौता हो गया है.

राहा ने कहा कि भारतीय वायुसेना के पास इतनी ताकत है कि वह अपने दुश्मनों को सजा दे सके. यह सरकार को तय करना है कि वह इस ताकत का प्रयोग करे या न करे. राहा ने कहा कि पठानकोट में एयरबेस पर हमला हमारे लिए एक धक्का था.

वायुसेना प्रमुख राहा ने कहा कि 1962 में वायुसेना का प्रयोग करने के पहले यह सोचा गया था कि इससे स्थिति और खराब हो जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय वायुसेना प्रमुख, अरुप राहा, सर्जिकल स्ट्राइक, रफाल डील, Indian Air Force, Arup Raha, Surgical Strikes, Rafale Deal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com