विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2013

मशहूर पर्यावरणविद सुनीता नारायण सड़क हादसे में घायल, सर्जरी की गई

मशहूर पर्यावरणविद सुनीता नारायण सड़क हादसे में घायल, सर्जरी की गई
सुनीता नारायण की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

चर्चित पर्यावरणविद और सेंटर फॉर साइंस एंड इनवॉयरमेंट (सीएसई) की डायरेक्टर सुनीता नारायण रविवार को एक एक्सीडेंट में घायल हो गईं।

52-वर्षीय सुनीता नारायण ग्रीन पार्क के अपने घर से लोधी गार्डन की तरफ साइकिल से जा रहीं थी, तभी एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। सुनीता नारायण को एक्सीडेंट के बाद एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

उन्हें काफी चोटें लगी हैं, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर है। डॉक्टरों ने आठ घंटे की सर्जरी के दौरान उनकी टूटी बांहों को ठीक करने के लिए टाइटेनियम प्लेट्स लगाए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी नाक में भी फ्रैक्चर है और प्लास्टिक सर्जरी की भी जरूरत पड़ सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुनीता नारायण, सुनीता नारायण का एक्सीडेंट, सीएसई, Sunita Narain, Sunita Narain Accident, Centre For Science And Environment
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com