तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के 'चक्का जाम' के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो (DMRC) ने ऐहतियातन कई मेट्रो स्टेशन्स बंद कर दिए हैं. डीएमआरसी ने बताया है कि सुरक्षा कारणों से मंडी हाउस, आईटीओ, केंद्रीय सचिवालय, दिल्ली गेट, विश्वविद्यालय, लाल किला, जामा मस्जिद, जनपथ, नेहरू प्लेस और खान मार्केट मेट्रो स्टेशन्स को बंद कर दिया गया है. इन स्टेशनों के प्रवेश द्वार और निकास द्वार को बंद कर दिया गया है. हालांकि मेट्रो का परिचलान जारी रहेगा.
Security Update
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें???? (@OfficialDMRC) February 6, 2021
Entry/exit gates of Mandi House, ITO and Delhi Gate are closed.
दिल्ली पुलिस ने पहले से ही दिल्ली मेट्रो को भी अलर्ट पर रखा था. डीसीपी नई दिल्ली ने मेट्रो को पत्र लिखकर शॉर्ट नोटिस पर 12 मेट्रो स्टेशनों को बंद करने के लिए तैयार रहने को कहा था. किसानों के चक्का जाम को देखते हुए पूरे दिल्ली-एनसीआर में दिल्ली पुलिस और पारा मिलिट्री फोर्सेज के 50 हजार जवानों को तैनात किया गया है.
'तीसरी आंख' से किसानों के चक्का जाम पर नजर रख रही दिल्ली पुलिस, देखें वीडियो
हालांकि, किसानों ने पहले ही साफ कर दिया था कि उनका चक्का जाम दिल्ली में नहीं रहेगा लेकिन गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही ऐहतियातन बंदोबस्त किए हैं. सिंघू, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और वहां कई स्तर के बैरीकेड, कंटीले तार और सड़कों पर कील लगाए गए हैं. इसके अलावा वहां काफी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.
कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों के समूह संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने शुक्रवार को कहा था कि 6 फरवरी को दिल्ली में ‘चक्का जाम‘ नहीं होगा. दिल्ली छोड़ देश के अन्य हिस्से में किसान तीन घंटे तक राजमार्गों को शांतिपूर्ण तरीके से जाम करेंगे. एसकेएम ने बयान जारी कर कहा कि ‘चक्का जाम' के दौरान एंबुलेंस और स्कूल बस जैसी आवश्यक सेवाओं को नहीं रोका जाएगा. ‘चक्का जाम' का आयोजन दोपहर 12 बजे से अपराह्न तीन बजे तक किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं