विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2012

कर्नाटक छोड़ने की तैयारी में पूर्वोत्तर के छात्र, पीएम ने शेट्टार से बात की

कर्नाटक छोड़ने की तैयारी में पूर्वोत्तर के छात्र, पीएम ने शेट्टार से बात की
बेंगलूर: कर्नाटक में पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों पर हमले की अफवाहों के बीच इस क्षेत्र के छात्र व अन्य लोग अपने गृहनगरों को लौटने की तैयारी में हैं, हालांकि मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने उन्हें पूरी सुरक्षा का भरोसा दिलाया है।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बुधवार की रात शेट्टार से बात की तथा उनसे पूर्वोत्तर के लोगों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा।

बेंगलूर रेलवे स्टेशन पर पूर्वोत्तर के लोगों की भारी भीड़ देखी गई। लोग यहां से जाने वाली रेलगाड़ियों का इंतजार करते देखे गए। यहां इस तरह की अफवाहें हैं कि शहर में पूर्वोत्तर के लोगों पर हमला हो सकता है।

शेट्टार ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को बताया कि राज्य में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है और यहां पूर्वोत्तर के लोगों को कोई खतरा नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com