विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2022

Elon Musk को Tesla की कारें बनाने का इस राज्य से मिला नया न्योता...

कर्नाटक से पहले तेलंगाना, पश्चिम बंगाल,  महाराष्ट्र, पंजाब और तमिलनाडु जैसे राज्य भी मस्क को अपने यहां टेस्ला की उत्पादन यूनिट स्थापित करने के लिए आमंत्रित कर चुके हैं.

Elon Musk को Tesla की कारें बनाने का इस राज्य से मिला नया न्योता...
इन दिनों कई राज्य इलॉन मस्क को अपने यहां कारखाना लगाने के लिए लुभाने की कोशिश कर रहे हैं
बेंगलुरू:

टेस्ला (Tesla) इलेक्ट्रिक गाड़ियां (Electric Cars) बनाने वाली मशहूर अमेरिकी कंपनी (American Company)है. भारत (India) में लंबे समय से टेस्ला के चाहने वाले इसका इंतज़ार कर रहे हैं. अब टेस्ला के संस्थापक इलॉन मस्क (Elon Musk) को भारत में अपना कारखाना(Manufacturing Unit) लगाने का एक और न्योता (Invite) मिल गया है. हाल ही में भारत में अपना संयंत्र लगाने का न्योता देने वाले इलॉन मस्क को कर्नाटक से मिला है. दक्षिणी राज्य कर्नाटक (Karnataka) ने मंगलवार को खुद को भारत का ‘इलेक्ट्रिक वाहन हब' (Electric Vehicle Hub) करार देते हुए दावा किया कि देश में टेस्ला की गाड़ियों के निर्माण के लिए कर्नाटक सबसे उपयुक्त जगह है.

कर्नाटक के भारी एवं मध्यम उद्योग मंत्री मुरुगेश आर निरानी ने ट्वीट किया, ‘‘400 से ज्यादा शोध एवं विकास केंद्रों, 45 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) स्टार्टअप और बेंगलुरु के पास एक ईवी क्लस्टर के साथ कर्नाटक भारत का ‘ईवी हब' बनकर उभरा है. इलॉन मस्क साहब, भारत में टेस्ला का संयंत्र स्थापित करने के लिए कर्नाटक सबसे उपयुक्त स्थान होगा.'

मस्क ने हाल ही में ट्वीट किया था कि भारत में टेस्ला के उत्पाद लॉन्च करने में कंपनी को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. 

इस ट्वीट के बाद कर्नाटक से पहले तेलंगाना (Telangana), पश्चिम बंगाल (WB), महाराष्ट्र (Maharashtra), पंजाब (Punjab) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) जैसे राज्य भी मस्क को अपने यहां टेस्ला की उत्पादन यूनिट स्थापित करने के लिए आमंत्रित कर चुके हैं.

भारत दुनिया के सबसे बड़े बाजारों में से एक है, और इस बाज़ार में Tesla लंबे समय से अपनी इलेक्ट्रिक कार बेचने की तैयारी कर रही है. हालांकि कम आयात शुल्क (Import Duty) पर सरकार से बातचीत के प्रयासों के चलते लॉन्च में देरी हो रही है. बता दें, यह इंपोर्ट ड्यूटी 100 प्रतिशत तक हो सकती है. (इनपुट भाषा से...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com