विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2011

झारखंड में हाथी ने दो लोगों की जान ली

गुमला: झारखंड के गुमला जिले में एक हाथी ने मंगलवार को दो लोगों की जान ले ली। हाथी पिछले एक सप्ताह में छह लोगों को मार चुका है। पश्चिम बंगाल से आई छह लोगों की टीम इस हाथी को पकड़ने में जुटी हुई है। जिला वन अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने कहा, यह हाथी 10 दिन पहले अपने बाड़े से भाग निकला है। आज इसने बिआरबातूल गांव में एक 70 वर्षीय महिला और 14 साल के बच्चे को मारा है। पश्चिम बंगाल से आए वन विभाग के कर्मचारी हाथी को काबू में करने की कोशिश में लगे हैं। वन विभाग ने सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हाथी, झारखंड, मौत, ग्रामीण