लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha election results 2019) की मतगणना से पहले चुनाव आयोग ने एक मोबाइल ऐप वोटर हेल्पलाइन (Voter Helpline) पेश किया है. इस ऐप के जरिया मतदाता चुनाव के रुझान और ताजा परिणाम को अपने मोबाइल फोन पर देख सकते हैं.
आज चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों और परिणामों को जानने के लिए इस ऐप को जारी किया गया है. इसके जरिए चुनाव आयोग ने डिजिटल मोर्चे पर अपनी पहुंच का विस्तार किया है. इससे पहले उसने चुनाव के दौरान मतदान की जानकारी के लिए वोटर टर्नआउट ऐप पेश किया था.
सर्वोच्च न्यायालय को मिलेंगे 4 नए न्यायाधीश, सरकार ने इन नामों को दी हरी झंडी
चुनाव आयोग द्वारा जारी किया वोटर हेल्पलाइन एप एंड्रायड और आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. अभी तक इस एप 50 लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है. वोटर टर्नआउट एप को एक लाख लोगों ने डाउनलोड्स किया था. वोटर हेल्पलाइन ऐप पर सभी उम्मीदवारों के विवरण लिए जा सकते हैं. साथ ही मतगणना दौरान आने वाले रुझानो और परिणामों को भी देखा जा सकता है.
लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले 100 दिन का एजेंडा तैयार, ये खास काम हैं शामिल
साथ ही ऐप से 2009 और 2014 लोकसभा चुनाव के विवरण भी लिए जा सकते हैं. हालांकि इस ऐप को जनवरी 2019 में लांच किया गया था, लेकिन चुनाव आयोग ने इसे आज को फिर से पेश किया है.
इनपुट - आईएएनएस
VIDEO: लोकसभा चुनाव 2019 की आखिरी चुनौती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं