
केरल बीजेपी नेता श्रीप्रकाश मल्लापुरम से चुनाव लड़ रहे हैं (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्रीप्रकाश केरल के मल्लापुरम से सांसद का चुनाव लड़ रहे हैं
उन्होंने कहा लोगों के खाने की पसंद पर रोक नहीं लगा सकते
केरल में गोमांस और भैंस के मांस पर पाबंदी नहीं है
गौरतलब है कि मल्लापुरम में 12 अप्रैल को लोकसभा सदस्यता के लिए वोट पड़ने हैं. इस सीट से ई अहमद सासंद थे जिनका एक फरवरी को बजट पेश होने वाले दिन ही संसद के भीतर निधन हो गया था. अब यहां दोबारा चुनाव होने जा रहे हैं. इस इलाके में 64 प्रतिशत जनसंख्या मुसलमानों की है. केरल में गोहत्या पर पाबंदी नहीं है और गाय तथा भैंस का मीट यहां आमतौर पर खाया जाता है. इस राज्य के कई इलाकों में इसे पारंपरिक खाने का हिस्सा माना जाता है.
रविवार को केरल बीजेपी ने कहा कि उन्हें श्रीप्रकाश की टिप्पणी से कोई परेशानी नहीं है. राज्य में पार्टी के मुख्य सचिव एमटी रमेश ने कहा कि 'जब तक केरल में बीफ पर पाबंदी नहीं है, तब तक बीजेपी की स्टेट यूनिट को इसके सेवन से कोई दिक्कत नहीं है.' उन्होंने आगे कहा 'मुद्दा तो तब उठेगा जब पाबंदी लगाई जाएगी. जब बैन ही नहीं है तो कानूनी रूप से कुछ गलत कैसे हो सकता है.'
वहीं श्रीप्रकाश ने साफ कहा 'मेरा पक्ष साफ है. मैं गोहत्या के खिलाफ हूं लेकिन लोग खाना तो अपनी मर्जी से ही खाएंगे. आप मीट खाना चाहते हैं तो खाइए, किसी भी तरह का.' जहां तक राज्य में गोमांस के प्रतिबंध की बात है तो उस पर प्रकाश ने कहा 'पहले मुझे चुन तो लीजिए.'
उत्तरप्रदेश में अवैध बूचड़खानों पर हुई कार्यवाही की शुरूआत राज्य के नए सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हुई है. इस कदम से एक्सपोर्ट पर असर पड़ने के साथ ही मुसलमानों पर भी प्रभाव पड़ने की बात कही जा रही है जिनका मीट इंडस्ट्री पर प्रभुत्व है. भारत, भैंस का मांस एक्सपोर्ट करने वाले दुनिया के सबसे बड़े देशों में से एक है. भारत में उत्तरप्रदेश भैंस के मांस का सबसे बड़ा उत्पादक है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं