
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सीपीओ में डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 65 वर्ष होने की बात कही
सेना में शुक्रवार को हो रहा है इन सबका रिटायरमेंट
सातवें वेतन आयोग ने रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की बात
याचिका में कहा गया है कि केंद्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 31 मई 2016 को नोटिफिकेशन जारी कर कहा था कि केंद्र सरकार के विभागों में काम करने वाले डॉक्टर 65 साल की उम्र में रिटायर होंगे, लेकिन सेना में उन्हें 29 जुलाई को 58 साल की उम्र में रिटायर किया जा रहा है।
वहीं, इन डॉक्टरों का दावा है कि बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एनएसजी जैसे बलों में भी डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र 65 साल कर दी गई है, लेकिन सेना में ये नहीं किया गया। इसलिए उनकी रिटायरमेंट पर रोक लगाई जाए और समानता के आधार पर रक्षा मंत्रालय के डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र 65 साल की जाए।
इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है। शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतीय सेना, सेना के डॉक्टर, रिटायरमेंट उम्र, केंद्रीय पुलिस बल, Indian Army, Army Doctors, Retirement Age, Central Police Organisation