विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2013

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी ईद की बधाई

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को देशवासियों को ईद की बधाई दी और कहा कि यह त्योहार भाइचारा, प्रेम और अनुग्रह की भावना के साथ मनाया जाता है।

ईद की पूर्व संध्या पर दिए गए संदेश में मुखर्जी ने कहा, "मैं सभी देशवासियों को ईद-उल-फितर के मौके पर बधाई और शुभकामना देता हूं।"

उन्होंने कहा है, "रमजान के पाक महीने के दौरान उपवास और इबादत के पूरे होने के बाद मनाई जाने वाली ईद हमें भाइचारा और खुशी की भावना से भर देता है।"

अंसारी ने कहा, "पूरे देश में उल्लास और श्रद्धा से यह त्योहार मनाया जाता है। यह भाइचारा, प्रेम और अनुग्रह के सार्वभौम संदेश को बल देता है।"

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि रमजान के महीने के बाद यह त्योहार मनाया जाता है और यह भागीदारी एवं भाईचारे की भावना को प्रदर्शित करता है।

उन्होंने कहा है, "यह त्योहार शांति, समृद्धि और खुशी लाए।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईद, ईद 2013, राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की बधाई, Eid, Eid 2013
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com