विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2022

यूपी चुनाव में तीसरा मोर्चा बनाने की कोशिश जारी रखेंगे : भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद

आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कई विपक्षी दलों का तीसरा मोर्चा बनाने की कोशिश की जा रही है और अगर ऐसा नहीं होता है तो उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी.

चंद्रशेखर ने कहा हमने सोचा था कि नई समाजवादी पार्टी है और इसमें कुछ बदलाव होगा.

लखनऊ:

आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad) ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कई विपक्षी दलों का तीसरा मोर्चा बनाने की कोशिश की जा रही है और अगर ऐसा नहीं होता है तो उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. उन्होंने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने सोचा था कि यह एक नई समाजवादी पार्टी है और इसमें कुछ बदलाव होगा. हम सामाजिक न्याय के बारे में बात कर सकते हैं.

UP विधानसभा चुनाव की जंग शुरू, चंद्रशेखर आजाद की पार्टी 1 जुलाई से निकालेगी 'साइकिल यात्रा'

हम बहुजन की एकता चाहते थे और हम उन पर (Akhilesh Yadav) भरोसा कर रहे थे, लेकिन कल हमने महसूस किया कि हमारी उम्मीदें टूट गई हैं.'' आजाद ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अखिलेश यादव को हमारी जरूरत नहीं है, उन्हें शुभकामनाएं, वह अपना चुनाव लड़ सकते हैं और हम अपनी पार्टी की कोर कमेटी से चर्चा के बाद अपना चुनाव खुद लड़ेंगे.''

चंद्रशेखर आजाद 'रावण' ने योगी सरकार पर किया हमला, घोटालेबाजों की सरकार कहा

उन्होंने कहा कि राज्य में बिखरे विपक्ष का तीसरा मोर्चा बनाने की कोशिश की जा रही है और यदि ऐसा नहीं होता है तो पार्टी अपनी कोर कमेटी से चर्चा के बाद अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक दलित के घर भोजन करने संबंधी सवाल पर आजाद ने कहा, ''वह (योगी) अभी भी उन्हें (दलितों को) अछूत मानते हैं और इसलिए वहां जाकर और खाकर अपनी बात साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. वह यह साबित करना चाहते हैं कि उनके साथ भोजन करके वह उन्हें सम्मान दे रहे हैं.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com