विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2021

UP विधानसभा चुनाव की जंग शुरू, चंद्रशेखर आजाद की पार्टी 1 जुलाई से निकालेगी 'साइकिल यात्रा'

चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) ने पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा निकालकर शक्ति प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

UP विधानसभा चुनाव की जंग शुरू, चंद्रशेखर आजाद की पार्टी 1 जुलाई से निकालेगी 'साइकिल यात्रा'
चंद्रशेखर आजाद. (फाइल फोटो)
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ ही चुनावी पारा भी चढ़ने लगा है. आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. सबसे पहले चंद्रशेखर आजाद 'रावण' (Chandra Shekhar Ravan) ने चुनावों का बिगुल बजा दिया है. चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) ने पूरे प्रदेश में साइकिल यात्रा निकालकर शक्ति प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

चंद्रशेखर आजाद ने देसी माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप कू (Chandra Shekhar on Koo App) पर लिखा है, 'आजाद समाज पार्टी की 1 जुलाई की बहुजन साइकिल यात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है.' उन्होंने आगे लिखा है कि वह यूपी के घर-घर जाकर भाजपा की बहुजन विरोधी नीतियों को एक्सपोज करेंगे. बताते चलें कि इन दिनों चंद्रशेखर आजाद 'रावण' जनता से सीधे जुड़ने के लिए कू ऐप का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं. मात्र कुछ ही दिनों में आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष के लाखों फॉलोअर्स बन चुके हैं.

मायावती ने हथियार डाल दिए, हमारी पार्टी के किसी सदस्य को उठाकर दिखाए सरकार : चंद्रशेखर

आजाद समाज पार्टी के ही एक अन्य नेता सूरज कुमार बौध ने कू ऐप के जरिए ही जानकारी दी है कि हम जनता के बीच जाकर चंद्रशेखर आजाद के संघर्षों से आम लोगों को अवगत कराएंगे. मामले से जुड़े जानकारों का कहना है कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव ट्विटर या फेसबुक पर नहीं बल्कि कू ऐप पर लड़ा जाएगा.

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पहले से ही कू पर एक्टिव हैं और रोजाना कई पोस्ट करते हैं. इसी तरह आम आदमी पार्टी सांसद व नेता संजय सिंह भी कू पर इन दिनों काफी एक्टिव हो गए हैं. यूपी के दर्जनभर से ज्यादा आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता देसी सोशल मीडिया ऐप पर एक्टिव हो चुके हैं.

बताते चलें कि हिंदी भाषा में लाखों यूजर्स होने की वजह से इन दिनों कू ऐप प्रदेश व अन्य राज्यों को कई बड़े कांग्रेसी नेता भी अपना अकाउंट बना रहे हैं.

VIDEO: भीम आर्मी चीफ ने SP व RLD से गठबंधन के दिए संकेत, बोले- योगी के खिलाफ बड़ा गठबंधन जरूरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com