विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2016

रामपुर के ज़री कारीगरों का दर्द - 'मोदी जी को क्या पता... हमारा क्या हाल है?'

रामपुर के ज़री कारीगरों का दर्द - 'मोदी जी को क्या पता... हमारा क्या हाल है?'
जरी के कारोबार में 60 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है
रामपुर: रामपुर के घेर नज्जू खान इलाके में हमारी मुलाकात 60 साल के मज़हर मियां से होती है जो पिछले 40 साल से ज़री का काम कर रहे हैं. वो कहते हैा, 'ये कारोबार पहले ही काफी दबाव में है. माल महंगा होता जा रहा है और काम की कीमत नहीं मिलती लेकिन नोटबंदी के बाद तो हमारा काम ठप्प हो गया है.' मज़हर उन कारीगरों में हैं जिनका माल मुरादाबाद औऱ दिल्ली और फिर देश के कई हिस्सों में जाता है. साड़ियां, दुपट्टे और सूट. ज़री के काम के नायाब हुनरमंद ये कलाकार नोटबंदी के बाद से परेशान हैं.

मज़हर जिस जगह काम करते हैं वहां लकड़ी के वो फ्रेम सूने पड़े हैं जिस पर कारीगर काम किया करते थे. सिर्फ तीन लोग एक दुपट्टे पर काम करते दिखे. मज़हर कहते हैं, 'डेढ़ महीने पहले तक 30 से 35 लोग थे. आज सब काम छोड़कर जा चुके हैं क्योंकि मेरे पास उन्हें देने के लिये कैश नहीं है.'

आखिर इन कारीगरों को कैश क्यों चाहिये, आप इन्हें चेक से पैसा क्यों नहीं देते? इस सवाल के जवाब में मज़हर बताते हैं कि उनके कारीगरों को 50 से 60 रुपये प्रतिदिन मिलता है. यानी पूरे महीने हर रोज़ भी काम करें तो 2000 रुपये से अधिक नहीं कमाते हैं. ऐसे में लोगों को खाते खोलने की ज़रूरत ही महसूस नहीं हुई. जितना कमाते हैं उतने से ज़िंदगी बड़ी मुश्किल से चल पा रही है.

उनके साथ काम करने वाले 42 साल के हाशिम की जेब में एक नया पैसा भी नहीं है. वह कहते हैं, 'मेरी जेब में सिर्फ 500 रुपये का नोट है जो सेठ ने दिया था.' ये कहते हुये हाशिम एक 500 का पुराना नोट निकाल कर दिखाते हैं और कहते हैं, 'इस नोट का मैं क्या करूं? इससे न बनिया अनाज़ देता है और न ही कोई इसे लेने को तैयार है.

जब उनसे पूछा गया कि क्या आप डेबिट कार्ड या मोबाइल एप इस्तेमाल नहीं कर सकते. वह कहते हैं, 'बिल्कुल बेकार चीज़ है हमारे लिये, हम 50-60 रुपये रोज़ कमाने वाले आदमी क्रेडिट कार्ड या किसी और कार्ड का क्या करेंगे. जिस चीज़ को हम जानते नहीं हम उसका क्या करेंगे. जब हमारा खाता ही नहीं खुला तो हम क्या करेंगे (इस सुझाव का).'

“आप जितना महीने में कमाते हैं उतने में घर नहीं चल पाता?” यह सुनकर हाशिम का गला भर आता है. कहते हैं, 'मैं बाईस से तेइस सौ रुपये महीने कमाता हूं. हम पांच भाई हैं और दो बहनें हैं. एक घर है टूटा फूटा. अब मोदी जी को क्या पता है. उन्होंने तो अपना फैसला जो कर दिया वो तो बदल नहीं सकता. अब घर में खाने को हो या ना हो उन्हें कुछ पता नहीं है. कैसे वक्त काट रहे हैं ये हम जानते हैं हमारा दिल जानता है.'

हाशिम का सेठ मज़हर आखिर क्यों अपने कारीगरों को पुराने नोट दे रहा है. वह अपनी मजबूरी जताता है क्योंकि बहुत सारे व्यापारी इन छोटे कारोबारियों को पुराने नोट ही थमा रहे हैं. वह कहते हैं, “सर हमें ऊपर से यही नोट मिल रहा है. जहां से हम माल खरीद रहे हैं वह कहता है कि यही नोट लो नहीं तो कुछ नहीं मिलेगा. मजबूरी में ये सब हो रहा है.'

40 साल के जावेद ने काम न मिलने से रिक्शा चलाना शुरू किया लेकिन वह कहते हैं कि रामपुर में सवारी कम और रिक्शे अधिक हो गये हैं. अब तो रिक्शा चलाना भी कारगर नहीं रहा. सारे लोग काम ठप्प होने से वहीं भाग रहे हैं. रिक्शेवालों को सवारी नहीं मिल रही.'

घेर नज्जू ख़ान मुहल्ले से कुछ दूर हमारी मुलाकात इसरार, समद और हारिश से हुई. तीनों ज़री का काम छोड़ चुके हैं. 35 साल के इसरार ने कहा, 'गांव से माल लेकर में बाज़ार में बेचता लेकिन कैश न होने से ज़बरदस्त मार पड़ी है. अब कहां जाएं नहीं मालूम. अब हाथ में हाथ रखकर बैठे हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com