वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से शिक्षा नहीं होगी महंगी : सरकार

वित्‍त मंत्रालय के बयान के अनुसार, 'जीएसटी के अंतर्गत शिक्षा से संबद्ध किसी भी विषय में कोई बदलाव नहीं किया गया है'.

वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से शिक्षा नहीं होगी महंगी : सरकार

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

नई दिल्‍ली:

सरकार ने शुक्रवार को कहा कि वस्‍तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत शिक्षा महंगी नहीं होगी. इसका कारण उच्च माध्यमिक तक की स्कूली शिक्षा तथा शिक्षण संस्थानों से संबद्ध अधिकतर सेवाओं को दी गई कर छूट है.

शिक्षा महंगी होने की रिपोर्ट खारिज करते हुए एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि उच्च माध्यमिक तक शिक्षण संस्थानों में मध्याहन भोजन योजना के साथ-साथ सुरक्षा, साफ-सफाई (हाउसकीपिंग) सेवाओं को भी जीएसटी से छूट दी गई है.

साथ ही उच्च माध्यमिक तक दाखिला और परीक्षा से संबद्ध सेवाओं को भी जीएसटी से छूट दी गई है.

वित्‍त मंत्रालय के बयान के अनुसार, 'जीएसटी के अंतर्गत शिक्षा से संबद्ध किसी भी विषय में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसके उलट स्कूल बस्ता जैसी शिक्षा से संबद्ध चीजों पर कर की दरें कम की गई हैं'.

(इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com