विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2016

नोटबंदी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का अगला निशाना शिक्षा व स्वास्थ्य : उमा भारती

नोटबंदी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का अगला निशाना शिक्षा व स्वास्थ्य : उमा भारती
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती (फाइल फोटो)
टीकमगढ़: केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगली कार्रवाई स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में होगी.

गृह नगर पहुंचीं उमा भारती ने संवाददाताओं से कहा, 'इस समय देश की स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा का बुरा हाल है, कालेधन के खिलाफ शुरू हुई मुहिम से आने वाली रकम का उपयोग इन क्षेत्रों में होगा. मुझे तो लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी की अगली कार्रवाई स्वास्थ्य और शिक्षा पर ही होगी.'

देश में 500-1000 के नोट पर पाबंदी लगाए जाने के फैसले को अच्छा कदम बताते हुए उमा ने कहा, 'इस फैसले से जनता को सिर्फ चार-पांच दिन असुविधा झेलना पड़ेगी, मगर इस कार्रवाई से जो कालाधन सामने आएगा, उससे अस्पताल बनेंगे, स्कूल बनेंगे.' उमा भारती ने मोदी को 'चांद' और विपक्ष के नेताओं को 'जुगनू' करार दिया.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी व अन्य विपक्षी नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री पर लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'विपक्ष के नेताओं को अब कुछ न कुछ करना होगा, क्योंकि मोदी इनके सामने काफी बड़े हो गए हैं, मोदी हो गए हैं चांद के जैसे और वे हैं जुगनू के समान, जब जुगनू टिमटिमाएगा तब तो दिखेगा.'

बड़े नोटों को अमान्य किए जाने के फैसले के विरोध पर उमा ने कहा, 'इस फैसले से अगर किसी को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है तो वह है समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी, क्योंकि इनके पास इतने नोट हैं कि वे किसी तहखाने में रखे होंगे. इनकी माला के नोट कहां गए यह मुझे नहीं मालूम, और समाजवादियों ने जिस तरह यमुना जी पर कब्जा कर खनन करके लूटा है, वे तो रोंएगे ही.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उमा भारती, केंद्रीय जल संसाधन मंत्री, पीएम नरेंद्र मोदी, नोटबंदी, स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र, Uma Bharti, Water Resources Minister, PM Narendra Modi, Health Sector, Education Sector
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com