विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2021

फर्जी समन भेजकर पैसा ऐंठने वालों पर नकेल कसेगी ED, तैयार की नई प्रणाली

केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने समन भेजने की अपनी प्रणाली में कई बदलाव किए हैं. अब समन केवल सिस्टम से ही जारी किए जाएंगे, इन समन पर उन्हें जारी करने वाले अधिकारी का नाम, ईमेल आईडी, स्टैम्प, टेलीफोन नम्बर और हस्ताक्षर होंगे.

फर्जी समन भेजकर पैसा ऐंठने वालों पर नकेल कसेगी ED, तैयार की नई प्रणाली
केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने समन भेजने की अपनी प्रणाली में कई बदलाव किए हैं.
नई दिल्ली:

फर्जी समन भेजकर पैसा ऐंठने वालों पर नकेल कसने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नई प्रणाली तैयार की है. कई केस की जांच के दौरान ED को ऐसे गिरोहों के बारे में पता चला है. PMLA और FEMA के तहत चल रही कार्रवाई में सामने आया था कि कुछ लोग ED के नाम से फर्जी समन बनाकर लोगों से जांच में शामिल होने के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं.

हाल ही में, दिल्ली पुलिस ने ऐसे 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया था. ये आरोपी ED के नाम से लोगों से उगाही की मंशा से उन्हें फर्जी नोटिस भेज रहे थे. हैरानी की बात यह थी कि ये फर्जी नोटिस ED के असली नोटिस से हु-ब-हु मेल खाते थे, जिससे लोग आसानी से धोखा खा जा रहे थे.

इन मामलों के सामने आने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने समन भेजने की अपनी प्रणाली में कई बदलाव किए हैं. अब समन केवल सिस्टम से ही जारी किए जाएंगे, इन समन पर उन्हें जारी करने वाले अधिकारी का नाम, ईमेल आईडी, स्टैम्प, टेलीफोन नम्बर और हस्ताक्षर होंगे. ताकि टेलीफोन नंबर के जरिये समन प्राप्त करने वाला शख्स फोन कर उसे कन्फ़र्म कर सके.

खास बात ये है कि अब समन पर बार कोड भी होगा. जिसे ED की वेबसाइट पर समन में दिए गए पासकोड की मदद से 24 घंटे बाद चेक किया जा सकेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com