विज्ञापन
This Article is From May 31, 2017

कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय के छापे

बाबा सिद्दीकी मुंबई में बांद्रा पश्चिम सीट से लगातार तीन बार विधायक रहे हैं.

कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय के छापे
बाबा सिद्दीकी.(फाइल फोटो)
मुंबई: कांग्रेसी नेता बाबा सिद्दीकी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा डाला है. बाबा सिद्दीकी मुंबई में बांद्रा पश्चिम सीट से लगातार तीन बार विधायक रहे हैं. उनके घर समेत पांच जगहों पर छापे मारे गए हैं. दरअसल पूरा मामला स्‍लम प्रोजेक्‍ट और उसके चलते मनी लांड्रिंग से जुड़ा है. बांद्रा पुलिस पहले ही इस मामले की जांच कर रही है. उसी पृष्‍ठभूमि में यह छापेमारी हुई है.

बाबा सिद्दीकी, सलमान खान एवं शाहरुख खान जैसी मशहूर हस्तियों के साथ दोस्‍ती के कारण भी सुर्खियों में रहे हैं. हर साल रमजान के दिनों में सिद्दीकी की रोजा-इफ्तार पार्टी खासी चर्चित रहती है क्‍योंकि उसमें सलमान और शाहरुख खान जैसी प्रसिद्ध हस्तियां शिरकत करती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: