
कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार पर ईडी ने दर्ज किया केस.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कर्नाटक के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार के खिलाफ केस
प्रवर्तन निदेशालय ने कालाधन रखने के मामले में की कार्रवाई
कर्नाटक में माने जाते हैं कांग्रेस के दिग्गज नेता
कर्नाटक : सबकुछ ठीक नहीं है गठबंधन सरकार में, मंत्रिपद को लेकर नाराज हैं कांग्रेसी
जदएस से गठबंधन को बता चुके कड़वा घूंट
डीके शिवकुमार का नाम कर्नाटक के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं में शुमार है. काफी पैसे वाले माने जाते हैं. जब पिछले वर्ष गुजरात में राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे थे, उस वक्त वहां के कांग्रेसी विधायकों को बीजेपी के पाले में जाने से रोकने के लिए डीके शिवकुमार के कर्नाटक स्थित होटल में ठहराया गया था. उसी वक्त डीके शिवकुमार के ठिकानों पर छापेमारी होने पर सियासत गरमाई थी. इस बार जब कांग्रेस ने जनता दल सेक्युलर को समर्थन देकर सरकार बनाई तो डीके शिवकुमार ने नाराजगी जताई थी. उन्होंने बयान दिया था कि धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाने के वास्ते जदएस से हाथ मिलाने के लिए उन्हें कड़वा घूंट पीना पड़ा. शिवकुमार ने कहा कि 1985 से ही वह गौड़ा परिवार के खिलाफ लड़ते आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं संसदीय चुनाव में सीनियर गौड़ा से हार गया था. उनके बेटे और बहु के खिलाफ चुनाव जीता. खूब राजनीति हुई. ढेर सारे मामलों से मैं दो चार हुआ लेकिन पार्टी और राष्ट्र के हित में हमें यहां धर्मनिरपेक्ष सरकार लाना है. यह राहुल गांधी का फैसला था.’’
वीडियो- कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री के ठिकानों पर दूसरे दिन भी आयकर विभाग के छापे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं