एयरसेल-मैक्सिस सौदा मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अपनी और अपने भाई की संपत्ति कुर्क कर लिए जाने पर डीएमके नेता दयानिधि मारन ने केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई के पीछे 'राजनैतिक प्रतिशोध' और एजेंसी के किसी की 'कठपुतली' की तरह कार्य करने का आरोप लगाया।
प्रवर्तन निदेशालय ने दयानिधि, उनके भाई कलानिधि और उनकी पत्नी कावेरी की 700 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति जब्त कर ली है। मारन ने कहा कि वह कानून का सहारा लेंगे और मामले में बेदाग निकलेंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने किसी का भी नाम लिए बिना कहा, प्रवर्तन निदेशालय ने कुर्क संपत्तियों की एक लंबी सूची मीडिया को जारी की है। यह (कार्रवाई) दर्शाता है कि ऐसा राजनैतिक प्रतिशोध की वजह से किसी के इशारे पर किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने सभी कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन किया और 'जल्दबाजी' में कार्रवाई की। उन्होंने गुरुवार देर रात एक वक्तव्य में कहा, यह दर्शाता है कि उसे कोई पीछे से निर्देश दे रहा है। मारन ने यह बयान अपनी संपत्ति कुर्क किए जाने के एक दिन बाद जारी किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं