पैसा जमा करने पर अमिट स्याही लगाने से उपचुनाव में परेशानी खड़ी न हो, ध्यान रखें : चुनाव आयोग

पैसा जमा करने पर अमिट स्याही लगाने से उपचुनाव में परेशानी खड़ी न हो, ध्यान रखें : चुनाव आयोग

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

चुनाव आयोग (ईसी) ने सरकार से कहा है कि संदिग्ध जमाकर्ताओं पर नजर रखने के उपाय के तौर पर अमिट स्याही के इस्तेमाल पर वह चुनाव आयोग के नियमों का खयाल जरूर रखे.

वित्त मंत्रालय को भेजे पत्र में चुनाव आयोग ने कहा है कि 19 नवंबर को पांच राज्यों में उपचुनाव होने हैं और सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि बैंकों में नकदी जमा करने वाले लोगों को अमिट स्याही लगाने से इन राज्यों में मतदाताओं को समस्या नहीं आनी चाहिए.

सरकार ने घोषणा की थी पैसा जमा करने वाले और अमान्य नोट बदलने वाले लोगों को अमिट स्याही लगाई जाएगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com